लखनऊ, स्थानीय निगोहां थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर नर्सरी के पास से अवैध तमंचा एवं कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।निगोहा पुलिस ने युवक के पास से अवैध एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद किया हैं । थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को नर्सरी मोड़ पर एसआई रामदेव गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचकर महेश यादव निवासी दामोदर खेड़ा थाना बछरावां को एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । जिस पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया ।
