अवैध संबंधों की पोल खुलने के डर से हत्या कर फेंका शव।
पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
उरई जालौन- तीन दिन पहले 5 साल की मासूम बच्ची का शव अस्पताल के पास झाड़ियों में मिला था परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी जिस पर पुलिस ने जांच करते हुये इस मामले का खुलासा कर दिया है।
मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई थी। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने की थी। जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरसा दोगढ़ी के रहने वाले अश्वनी दुबे की 5 साल की बच्ची सोहनी का शव 4 अप्रैल की रात को पुराने अस्पताल के पास झाड़ियों में मिला था।
जिन्होंने मासूम की गुमशुदगी होने की सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस ने छानबीन करते हुए मासूम के शव को बरामद किया था और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की हत्या की बात सामने आई थी, जिसके लिए पुलिस टीम को इसके खुलासे के लिए लगाया गया था। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सोहनी को जन्म देने वाली मां राधा दुबे ने की थी, जिसने अपने पड़ोसी प्रेमी नेत्रपाल सिंह के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि हत्यारोपी मां राधा को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल कर लिया
उसने बताया कि घटना वाले दिन घर पर कोई नहीं था और उससे मिलने प्रेमी नेत्रपाल आया हुआ था। तभी सोहनी ने दोनों लोगों को एक साथ देख लिया था। राज खुलने के डर से ही राधा ने सोहनी के हाथ पकड़े थे और फिर नेत्रपाल ने सोहनी का मुंह दबा दिया था, जिससे दम घुटने से मासूम की मौत हो गई थी।