रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन
उरई जालौन ।। डीपीओ दफ्तर के बाहर किया हंगामी धरना प्रदर्षन
उरई(जालौन)। सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एशोसिएशन का तीसरे दिन भी गांधी चबूतरा पर सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में संगठन की जिलाध्यक्ष संगीता सिंह की अध्यक्षता में धरना जारी रहा। धरने के उपरांत संगठन की जिलाध्यक्ष संगीता सिंह के नेतृत्व में गांधी चबूतरा से जुलूस निकाला गया जो कलेक्ट्रेट पहुंच कर समाप्त हुआ तथा ज्ञापन भी भेंट किया।
धरना सभा को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी संगठन की जिलाध्यक्ष संगीता सिंह कहा कि आंगनबाड़ियांे को सरकार द्वारा वायदा करने के बाद भी उपेक्षित रखा गया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने हमारी लम्बित मांगों को पूरा नहीं किया तो आंगनबाड़ी संगठन आरपार की लड़ायी लड़ेगा साथ ही 2022 विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने के लिए भी तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशीय आवाहन पर यह धरना निरंतर जारी रहेगा। धरना सभा में प्रमुख रूप से चंद्रमुखी ऐंधा, मीना कदौरा, प्रभा, मंजू चैरसिया, राधा, गीता, राजकुमारी, सीमा, पुष्पा, माया, कैलाशी, संगीता सिंह भाऊपुर, सुनीता, रजिया बेगम, मिथलेश कुमारी, जयदेवी, शकुंतला गुप्ता, आरती, नीलू, किरन, बीनू दुबे, रीता गुप्ता, हेमलता वर्मा सहित दर्जनों की संख्या में आंगनबाड़ी संगठन की महिलाएं मौजूद रही।
फोटो परिचय—
धरना प्रदर्षन करती आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां।