अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर जनपद में तालाब में कभी पानी देखने को नहीं मिल रहा है पानी की किल्लत आम जनमानस पूरी तरह से त्रस्त है पशु-पक्षी जानवर ऐसी भीषण गर्मी में प्यास मर रहे हैं कोई भी ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक के किसी अधिकारी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है आवारा घूमने वाले पशु भी प्यासी तड़प रहे हैं जनपद वासियों की जिला प्रशासन से मांग हैं कि तत्काल प्रभाव से सूखे पड़े तालाब में पानी भरवाया जाए जिससे आम जनमानस के साथ-साथ बस पशुओं की भी प्यास बुझ सके
