ठेकेदार हत्याकांड मामले में अवैध संबधो को खंगालने में पुलिस जुटी,
- अवैध संबंध में झारखंड से जेल भी जा चुका था मृतक ठेकेदार,
- परिवारीजनों के बार बार बदल रहे बयान पुलिस को कर रहे है गुमराह,
- कृष्णा नगर कोतवाली ठेकेदार हत्याकांड मामला,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के विजय नगर में ठेकेदार महेंद्र जायसवाल को गोली मार हत्या कर देने के मामले में पुलिस घटना के 48 घंटे बाद भी हत्या का ठोस कारण पता नहीं लगा सकी और पुलिस मृतक ठेकेदार के कई महिलाओं से अवैध संबंधों की जानकारी हासिल करने में जुटी है।पुलिस की माने तो मृतक ठेकेदार के दो पत्नियों के अलावा भी अन्य महिलाओं से भी अवैध संबंध थे। इस बिंदु पर भी जांच किया जा रहा है वहीं मृतक ठेकेदार के लेनदेन का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस की एक टीम जनपद गाजीपुर में मृतक का हिस्ट्रीशीट तलाशने में जुटी है और मृतक के परिवारीजनों से लगातार संपर्क कर रही हैं। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर के मुताबिक मृतक के परिवार में मृतक के दोनों पत्नियों उनके लड़को, बहु व भाई से कई बार पूछताछ किया गया लेकिन परिवारीजन पुलिस का पूर्णरूप से सहयोग नहीं कर रहे है।वहीं मृतक वर्ष 2010 में झारखंड से अपनी दूसरी पत्नी की बहन सिंधु संग अवैध संबंध बनाने व वीडियो बना ब्लैकमेल करने के आरोप में जेल भी जा चुका है। मृतक पर गाजीपुर में रंगदारी वसूली के कई मुकदमे दर्ज है और जनपद गाजीपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है वर्ष 2012 में मृतक पर लखनऊ के हजरतगंज व ठाकुरगंज में भी रंगदारी का मुकदमा दर्ज है। वहीं पुलिस की एक टीम सोमवार की रात जनपद सीतापुर से घटना स्थल से दहशत के कारण फरार हुए मजदूरों को भी लाकर पूछताछ कर रही है। मजदूरों के मुताबिक वह लोग बिल्डिंग के भीतर घर जाने के लिए अपने औजार रख रहे थे इसी दौरान तीन राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिससे भयभीत हो अपने आप को बिल्डिंग में बंद कर लिए थे और हमलावरों के चले जाने के बाद इस घटना से भयभीत हो वह अपने मालिक असलम ठेकेदार के घर जाकर गोलीकांड की जानकारी दी और ठेकेदार के कहने पर अपने गांव चले गए थे।
