06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा तृतीय सडक सुरक्षा सप
उरई जालौन – विधायक गौरी शंकर वर्मा, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने तृतीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन व दो पहिया वाहन चालको की रैली को कलेक्ट्रेट परिषर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ दिलायी गयी।
जनपद वासियो से अपील की गयी कि दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट अवश्य पहने चार पहिया वाहन चलाते समय सीटवेल्ट अवश्य लगाये एवं नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें। । सहायक सम्भागीय परिवाहन अधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 06 दिसम्बर 2021 से 12 दिसम्बर 2021 तक चलना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट कुॅवर वीरेन्द्र मौर्य, क्षेत्राधिकारी विजय आनन्द, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव यात्री अधिकारी अमित वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजीत सिंह समस्त स्टाफ मौजूद रहें।