लखनऊ खबर दृष्टिकोण | गुडम्बा थाने की पुलिस टीम ने वर्ष 2021 में पैसे के विवाद अपने पार्टनर की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा के मामले में फरार चल रहा हत्या आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
गुडम्बा प्रभारी नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय थाने पर दर्ज हत्या के मामले में फरार चल रहा हत्या आरोपी अनवर खान उर्फ टीएम खान पुत्र स्व0 इस्माइल खान निवासी 535क/6/19 न्यू मदेयगंज रुपपुर खदरा थाना मदेयगंज लखनऊ मूल निवासी ग्राम सोन पिपरी खुर्द थाना कोल्हुई पोस्ट कोल्हुई जिला महाराजगंज को मुखबिर की सूचना पर जानकी वाटिका तिराहे से गिरफ्तार किया गया है | गिरफ्त में आये हत्या आरोपी ने वर्ष 2021 मार्च माह में तौसीफ खान की पत्नी ने अपने पति के गुमसुदा होने का मुकदमा थाने में दर्ज कराया था | गुमशुदा तौसीफ खान की शव गोसाइंगज थाना क्षेत्र के गोमती नदी के किनारे बरामद हुआ था जिसके बाद दर्ज मुकदमे हत्या के धाराओं की बढ़ोत्तरी कर हत्यारोपी का तलाश किया जा रहा था | गिरफ्त में आया आरोपी पूर्व में दवा बेचने का काम करता था बाद में मृतक तौसीफ खान से पार्टनरशिप में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने लगा | मृतक ने अपने पार्टनर हत्या आरोपी को लगभग 40-50 लाख रूपये नकद दिये थे एवं जब तौसीफ खान ने काम न होने पर अपना पैसा अपने पार्टनर से मांगा इसी बात पर मृतक तौसीफ खान का पार्टनर टी एम खान उर्फ अनवर खान रूष्ठ हो गया और सुनियोजित ढंग से अपने पार्टनर तौसीफ खान को ले जाकर हत्या कर थाना क्षेत्र गोसाईंगंज गोमती नदी के किनारे लाश फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। हत्या आरोपी टीएम खान उर्फ अनवर खान घटना के बाद से ही वर्ष 2021 मार्च से फरार चल रहा था जिसके गिरफ्तारी हेतु धारा 83 के अंतर्गत कुर्की आदेश न्यायालय द्वारा जारी हुआ था एवं कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा हत्यारोपी के गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये इनाम का भी घोषणा किया गया था | गिरफ्त में आये हत्यारोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |