Breaking News

विद्यालय के पास दूषित कचरे से बच्चों में संक्रमण बढ़ने की आशंका

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाड़ू लगाकर देश को साफ रखने का संदेश देते हैं वहीं शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय गंदगी से सराबोर हैं। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं परेशान है। खास बात है कि स्कूल परिसर के पास दूषित कचरा भरा होने के बावजूद भी जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जाता कचरे के ढेर से छात्र-छात्राओं में संक्रमण की बीमारी फैलने का डर पैदा हो गया है। इस ओर न ही नगर पंचायत ध्यान दे रही हैं न ही स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक। समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। मामला राजधानी लखनऊ के नगर पंचायत मोहनलालगंज के फुलवरिया गांव का है जहां पर प्राथमिक विद्यालय के पास दूषित कचरे का ढेर लगा हुआ है विद्यालय के पास कचरे का ढेर लगा होने से बच्चों में संक्रमण का खतरा भी बना रहता है हैरानी की बात क्या है कि विद्यालय से कुछ ही दूरी पर नगर पंचायत का ऑफिस बना होने के बावजूद भी जिम्मेदारों का ध्यान इधर नहीं जाता है ना ही विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक इसकी शिकायत करते हैं बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें शहर, नगर, कस्बा, पंचायत, गांव के सभी सार्वजनिक स्थलों व घरों के आस पास सफाई रखी जानी है व घरों के आसपास सफाई भी रखी जाना है। सफाई के लिए संबंधित विभागों के अफसरों को भी निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक जगहों की सफाई करवाए या स्वयं करें लेकिन जब शासकीय संस्थाएं ही इनका पालन नहीं कर रही हैं तो आम जनता से उम्मीद करना यहां बेमानी है। विद्यालय के पास गंदगी का ढेर जमा होने से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं मे संक्रमण बीमारियों होने की आशंका बनी हुई है।

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

error: Content is protected !!