खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
सफीपुर नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि सौरभ बाजपेई राजा बेटा ने वकीलों व तहसील कर्मियों एवं विभिन्न कार्यों हेतु सफीपुर तहसील आने वाले ग्रामीणों को पीने के ठंडे पानी की सुविधा हेतु अपने स्वर्गीय पिता श्री सुभाष चंद्र बाजपेई (एडवोकेट) और माता श्रीमती उषा बाजपेई की स्मृति में सफीपुर तहसील परिसर में लगवाया freezer वाटर कूलिंग मशीन!
इस अवसर पर तहसीलदार राम शंकर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशपतेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष संजीव शुक्ला, महामंत्री श्याम सुंदर, एडवोकेट प्रशांत त्रिपाठी, एडवोकेट उमेश कुमार, एडवोकेट दीपक गौड़, शिव सिंह यादव, साहब लाल आदि सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे!
लोग सौरभ बाजपेई राजा बेटा द्वारा करवाए गए इस पुनीत कार्य की सराहना कर रहे हैं!
