Breaking News

मऊ के पांच लूटेरे गिरफ्तार

मऊ : थाना चिरैयाकोट अंतर्गत सरसेना पुलिस चौकी मघइपुर से नौ नवंबर की रात हुई लूट की घटना का अनावरण बुधवार को हो गया। थाना व एसओजी की संयुक्त पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले गाजीपुर जनपद के पांच लूटेरों को अकबरपुर स्थित भैसही पुलिया से गिरफ्तार करते हुए उनके निशानदेही पर लूट व चोरी की चार बाइकें, लूट के रुपये एवं 315 बोर के चार तमंचा, कारतूस संग बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।नौ नवंबर की रात लगभग 10 बजे मघइपुर सरसेना में गाजीपुर-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर लूटेरों ने बाइक सवार राहगीर को डंडे से मारकर गिरा दिया। इसके बाद लूटेरों ने बाइक, मोबाइल, पर्स में रखे चार हजार रुपये, एटीएम कार्ड भी लूटे थे। एटीएम कार्ड आदि सामान को बदमाशों ने नदी में फेंक दिया था। लूटी गई बाइक का नंबर प्लेट बदलकर चल रहे थे। पूछताछ में लूटेरों ने बताया कि अजय यादव, दीपक कन्नौजिया, अरविंद यादव तथा अभिषेक चारों लोग मिलकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते थे तथा लूट की योजना श्रवण कुमार पाल बनाता था। लूट और चोरी की घटना करने के लिए वह अपनी बाइक भी देता था। चोरी व लूट में जो सामान या गाड़ी मिलती उसे बेचने से जो रुपये मिलते उसमें श्रवण कुमार पाल को भी हिस्सा दिया जाता था। बुधवार को वे सब काझा-वनदेवी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कोई कोई भी अकेले व्यक्ति मिलता तो उससे लूट करके गाजीपुर चले जाते। अभियुक्तों के विरुद्ध लूट, जानलेवा हमला व आयुद्ध अधिनियम आदि का अभियोग पंजीकृत कर चालान किया गया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!