
लखनऊ के बिजनौर थानाक्षेत्र अंतर्गत शनिवार को गुमशुदा हुए दो बच्चों को थाना प्रभारी राजकुमार सिंह द्वारा कराई गई त्वरित कार्रवाई के चलते 24 घंटे के भीतर दोनों गुमशुदा बच्चों को सकुशल तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । पीड़ित पिता द्वारा शनिवार शाम को उसके दो बच्चे शिवा कनौजिया 12 वर्ष व अंशु कनौजिया 8 वर्ष कहीं गुम हो गए। जिनकी काफी तलाश के बाद भी न मिलने पर उसने थाना बिजनौर पर लिखित तहरीर दी । तहरीर मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने सब इंस्पेक्टर विनीत सिंह एवं शिवम पांडे कांस्टेबल दिनेश कुमार व सौरव कटियार को एक टीम के रूप में उन बच्चो को तलाश करने की जिम्मेदारी सौपी। गठित टीम द्वारा उन बच्चो की तलाश मे आसपास के लोगों व सर्विलांस के माध्यम से तलाश की गई । जिसमें प्रातः 5:00 बजे के लगभग पता चला उन बच्चो की बड़ी बहन उन्हे लेकर अमृतसर चली गयी है।थाना प्रभारी द्वारा उक्त जानकारी मिलने पर उस लड़की को उन बच्चों सहित वापस बुलाया और उन बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्दगी में किया । उन बच्चों को वापस पाकर उनके माता-पिता व पड़ोसियों व क्षेत्रीय नागरिको ने बिजनौर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की ।