Breaking News

लखनऊ में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ, । शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने उन पर बीते दिनों एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में उन्होंने चौक कोतवाली में जाकर इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह को तहरीर देते हुए वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक मौलाना का आरोप है कि कुछ समय पहले वसीम रिजवी ने मुहम्मद नामक पुस्तक लिखकर महजरत मुहम्मद साहब का अपमान करने की कोशिश की है। पुस्तक में उन्होंने ऐसी बाते लिखी हैं जो अभद्र, अश्लील और एतिहासिक तथ्यों के खिलाफ हैं। इस तरह की पुस्तक लिखकर वसीम रिजवी ने बहुत से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं। देश में आशांति फैलाने, साम्प्रदायिक दंगे भड़काने का काम किया है। इससे मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश है। मौलाना का आरोप है कि किताम के माध्यम से वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म के प्रति गलत संदेश लोगों को दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौलाना की लिखित शिकायत पर वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुस्तक से संबंधित दस्तावेज भी उनसे लिए गए हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!