*गांव में छाया मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल*
*खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा*
*लखीमपुर खीरी।* थाना मैलानी क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी 23 वर्षीय अंकुल पुत्र नंदलाल की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार देर रात उसका शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा। शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप और बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।
परिजनों का कहना है कि अंकुल परिवार का इकलौता सहारा था। पिता नंदलाल और माता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। गांव के लोग भी परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे, लेकिन घर में पसरा सन्नाटा हर किसी की आंखें नम कर गया।
गौरतलब है कि अंकुल शनिवार को संसारपुर से अपने घर लौटते समय बाबा जय गुरुदेव आश्रम के पास नेशनल हाईवे 730 पर एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
आज जब शव गांव पहुंचा तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोगों ने बताया कि अंकुल मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था, जिसकी मौत से सभी स्तब्ध हैं।