लखनऊ, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम और तस्करों के बीच मिलीभगत का मामला सामने आया है। रियाद से आए दो तस्कर एक कस्टम हवलदार की मिलीभगत से 9.77 किलोग्राम सोना एयरपोर्ट से बाहर निकाल ले गए। सोने की डिलीवरी मुजफ्फरनगर में होनी थी। सटिक सूचना पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने तेज रफ्तार कार दौड़ाकर तस्कर और उसके हैंडलकर को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से दबोच लिया।रियाद से दो तस्कर अपने अंडरवियर की पॉकेट और बेल्ट में छिपाकर सोने के 77 बिस्कुट लेकर विमान से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहां तैनात कस्टम के एक हवलदार की मिलीभगत से दोनों तस्करों को ग्रीन चैनल से बाहर सुरक्षित निकाला गया। सोने की डिलीवरी मुजफ्फरनगर में होनी थी। सोने के बिस्कुट लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर एक हैडलर को दिए गए। इसके बाद दोनों तस्कर और हैंडलर दो अलग-अलग एसयूवी से आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते मुजफ्फरनगर की ओर रवाना हो गए। दोनों तस्करों के लखनऊ आने और यहां से सोना पार हो जाने की भनक डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की लखनऊ विंग को लग गई।इस पर एक टीम ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दोनों एसयूवी का पीछा किया। सूचना के आधार पर दोनों ही एसयूवी को बीच रास्ते में रोक लिया गया। उनकी तलाशी में सीट के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा सोना बरामद किया गया। रियाद से आए दोनों तस्कर और हैंडलर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं कस्टम के जिस हवलदार की मिलीभगत से यह खेल किया गया। उससे भी पूछताछ जारी है। पूछताछ में इस सिंडीकेट के बारे में कई अहम जानकारी हासिल हो सकती है। वहीं इससे पहले भी दुबई से आए एक तस्कर ने एक डिब्बे में लाए गए करीब दो करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट को छोड़कर भाग निकला था।
