Breaking News

गोरखपुर में बदमाशों ने द‍िन दहाड़े घर में घुसकर महिला को मारी गोली, मौत

गोरखपुर, । गोरखपुर ज‍िले के बड़हलगंज के सिधुआपार में सोमवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी। मह‍िला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपित असलहा लहराते हुए फरार हो गए। गांव में लगे सीसी कैमरे की फुटेज में बदमाश आते हुए दिख रहे है। फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। संपत्ति के विवाद में महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है।कल्यानपुर निवासी पुष्पा यादव पत्नी स्व. दयानंद यादव काफी दिनो से सिधुआपार में मकान बनवाकर रहती थीं। सोमवार की दोपहर में 12 बजे घर में पुष्पा व उनकी छोटी बेटी प्रीति मौजूद थे। इसी बीच बाइक से तीन लोग आए और घर के सामने खड़ा होकर आवाज लगाया और दरवाजा खोलने को कहा। पुष्पा ने जैसे ही दरवाजा खोला दो युवक अंदर घुस गए। एक युवक बाइक स्टार्ट करके उस पर बैठा था। अपने साथ लेकर आए सेव व केला बदमाशों ने घर के अंदर तख्ते पर रख दिया। पुष्पा अभी कुछ समझ पाती इससे पहले एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर सिर में सटाकर गोली मार दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!