गोरखपुर, । राजघाट व खजनी पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म के दो आरोपितों को रविवार की सुबह गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजघाट रणधीर मिश्रा ने बताया कि असम के लखीपुर बोगी थानाक्षेत्र के गोराई माई निवासी मोहम्मद अली राजघाट क्षेत्र में कबाड़ बीनता है।16 नवंबर को सुबह उसने पड़ोस में रहने वाली किशोरी का अपहरण कर लिया। मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस ने 19 नवंबर को सुबह किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस को दिए बयान में उसने आरोपित पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी गई। 21 नवंबर को टीपी नगर चौकी प्रभारी अनूप मिश्रा ने मोहम्मद अली को अमरूद मंडी के पास गिरफ्तार किया।
