Breaking News

गरीब कल्याण दिवस योजना के तहत ब्लाक सभागार में हुआ मेले का आयोजन। गया। 

मेले का उदघाटन भाजपा विधायक रामनरेश रावत द्वारा किया गया।

 

 

 

 

महराजगंज रायबरेली।

गरीब कल्याण दिवस योजना के तहत ब्लाक सभागार में मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन भाजपा विधायक रामनरेश रावत द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर लोगो को लाभ परक योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान लभार्थियों को उपकरण, दवाइयां,स्वीकृति पत्र आदि का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार ने प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा योजना, उज्जवला योजना, समाज कल्याण , बाल विकास परियोजना, दिब्यांग कल्याण विभाग एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला आदि योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान कार्यक्रम में 5 विधवा पेंशन, 04 व्यक्तिगत सिलाई मशीन, उज्जवला योजना के तहत 10 लाभार्थियों को निःशुल्क कनेक्शन, दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा दो लाभार्थियों को स्मार्ट फोन आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख राजकुमार पासी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, जिला महामंत्री शरद सिंह के आलावां सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प में 140 लोगो का कोविड टीकाकरण भी किया गया।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!