अंकिता पांडेय कालपी जालौन
उरई जालौन:- जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधायक कालपी नरेंद्र पाल सिंह जादौन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने राधिका गार्डन में सोमवार से यातायात माह का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इस अवसर पर कहा कि वाहनों को सावधानीपूर्वक नियमानुसार चलाएं बाइक ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करें उन्होंने कहा कि तेज न चलाएं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें
साथ ही वाहन चलाते समय नशीली पदार्थों का सेवन न करने की अपील की
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा कि यातायात माह पूरे नवंबर 2021 तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान विशेष तौर पर कम उम्र के वाहन चालकों पर विशेष नजर रखी जाएगी
स्कूल संचालकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी जाकर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा | जनता से सहयोग की अपील की गई है। यातायात माह की आज से शुरुआत हुई है और महीने भर यातायात नियमों के लिए चलने वाले जागरूकता अभियान की वजह से लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं पर भी यातायात व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत अगर है तो वह मुझसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं। इस अवसर पर सीओ सिटी संतोष कुमार, एआरटीओ सौरव कुमार, यात्री कर अधिकारी अमित वर्मा, संभागीय निरीक्षक संजीव सिंह , अजय इटौदिया, शशि सोमेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर, शबाब हुसैन, शांति स्वरूप महेश्वरी, डॉ ममता स्वर्णकार, महावीर तरसौलिया , युद्ववीर सिंह कंथरिया ,डॉ कल्पना श्रीवास्तव सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
