अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा-जालौन विकास खण्ड कार्यालय में आज एन
आर एल एम के अंतर्गत कृषि सखी, पशु सखी, आजीविका सखी के कार्यो की समीक्षा बैठक की गई जिसमें ग्राम पंचायत में पोषण वाटिका, किचिन वाटिका, खाद्य गड्ढे , पशु टीकाकरण जैसे कार्यो पर समीक्षा की गई, पूरे ब्लॉक से 60 कैडर महिलाओं ने भाग लिया , जिला मिशन प्रबंधक शोभित कुमार ने एन आर एल एम के अंर्तगत सभी कार्य करने वाली महिलाओं के कार्यो की समीक्षा की और अधिक परिपक्व तथा समन्वय के साथ सभी को कार्य करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कार्य करने में अधिक कठनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी कार्य सुचारू रूप से हो रहे है इस मौके पर ए डी ओ पंचायत मनोज कुमार बी एम एम अजय कुमार, सुनील विश्वकर्मा, यंग प्रोफेशनल अरुण , दीपेंद्र , हासिम उपस्थित रहे,
