Breaking News

प्रयागराज में दुष्‍कर्म वादिनी का बयान दर्ज

प्रयागराज, । इंस्पेक्टर, दारोगा, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली छात्रा का पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है। अब पुलिस को गवाह का इंतजार हो रहा है। जौनपुर निवासी गवाह को पिछले कुछ दिनों से लगातार फोन करके बुलाया जा रहा है। हालांकि वह अब तक पुलिस अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुआ। अपना बयान भी दर्ज नहीं कराया। इसके चलते विवेचना में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। हालांकि पुलिस नामजद आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है।अब तक की तफ्तीश में हंडिया थाने के पूर्व प्रभारी निरीक्षक बृजेश यादव, जार्जटाउन थाने के दारोगा बलवंत यादव व सर्विलांस, एसओजी के कई सिपाहियों की संलिप्तता प्रकाश में आने की बात कही जा रही है। यह भी लगभग साफ हुआ है कि सर्विलास प्रभारी संजय सिंह यादव और असिस्टेंट प्रोफेसर मदन यादव के बीच लंबी-लंंबी बातचीत होती थी। अपने थाने में दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपित की गिरफ्तारी के बृजेश ने सर्विलांस टीम की मदद मांगी थी। ऐसे कई और तथ्य प्रकाश में आए हैं, जिनकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।दरअसल, दुष्कर्म पीडि़त प्रतियोगी छात्रा के भाई व गवाह के विरुद्ध पहले फूलपुर थाने में दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा लिखवाया गया था। इसके बाद गवाह को हंडिया थाने में दर्ज मुकदमे में फर्जी ढंग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जार्जटाउन में असिस्टेंट प्रोफेसर की ओर से लिखवाए गए मुकदमे में पीडि़त छात्रा के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इस पूरे प्रकरण को लेकर जार्जटाउन थाने में इंस्पेक्टर, दारोगा, असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना समेत कई धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। इसी केस में वादिनी का बयान हुआ है, लेकिन गवाह का बयान दर्ज नहीं किया गया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रतियोगी छात्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर की ओर से अब तक कई मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। कर्नलगंज, जार्जटाउन, हंडिया, फूलपुर थाने में लिखी गई रिपोर्ट में दोनों पक्ष का नाम है। ऐसे मे सभी मुकदमों की विवेचना के लिए विशेष जांच दल एसआइटी गठित करने की तैयारी है। हालांकि एडीजी प्रेम प्रकाश का कहना है कि डीआइजी की रिपोर्ट के आधार पर जांच पर फैसला लिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!