Breaking News

बंधक बनाकर 11 लाख रुपये का सामान लूटा

 

 

 

विद्युत उपकेंद्र में मशीनों और कापर तार लूट की घटना को दिया अंजाम

 

 

कंप्यूटर,सीपीयू, यूपीएस, कीबोर्ड, माउस, मोबाइल एसीआरएस के साथ ही अन्य सामान लूटकर भाग गए

 

 

पुलिस ने विद्युत उपकेंद्र में मौजूद संविदा कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही

 

 

मुरादाबाद, कांठ थाना क्षेत्र में हथियारों से लैस होकर बदमाशों ने एक विद्युत उपकेंद्र में मशीनों और कापर तार लूट की घटना को अंजाम दिया। करीब चार घंटे तक लुटेरों ने तमंचे की नोक पर संविदाकर्मी को बंधक बनाए रखा गया। इस दौरान बदमाशों ने हथौड़ा,छेनी और आरी से कापर की तार काटने के साथ ही विद्युत उपकेंद्र की मशीनें काटने के बाद लूट ले गए। बदमाशों के जाने के बाद संविदाकर्मी ने तड़के कांठ थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने 11 लाख रुपये का सामान लूटने का मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी गई है।थाना कांठ क्षेत्र के सलेमपुर गांव में विद्युत उपकेंद्र हैं। इस केंद्र पर संविदा कर्मी दिनेश कुमार निवासी सलेमपुर थाना कांठ व रामकिशोर निवासी हिरनपुर गांव थाना सहसपुर जनपद बिजनौर लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार को दोनों की उपकेंद्र में ड्यूटी लगी हुई थी। रामकिशोर उपकेंद्र में सो रहा था,जबकि क्षेत्र में निगरानी का काम दिनेश कुमार कर रहा था। आरोप है कि सोमवार रात करीब पौने एक बजे कुछ लोगों ने विद्युत उपकेंद्र का दरवाजा खटखटाया। जिस पर लाइनमैन रामकिशोर ने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही पांच से छह लोग अचानक अंदर आ गए।इस दौरान एक बदमाश ने तमंचा निकालकर रामकिशोर के सिर पर लगा दिया। इसके बाद बदमाशों ने उससे विद्युत सप्लाई बंद करने के लिए कहा। लाइन कटते ही बदमाशों ने कापर की केबल काटना शुरू कर दिया। करीब चार घंटे तक बदमाश विद्युत उपकेंद्र की मशीनों को काटने के साथ ही कापर केबल काटने का काम करते रहे। इस दौरान उपकेंद्र में रखा कंप्यूटर,सीपीयू, यूपीएस, कीबोर्ड, माउस, मोबाइल एसीआरएस के साथ ही अन्य सामान लूटकर भाग गए।सुबह चार बजे तक विद्युत सप्लाई न होने पर फील्ड में मौजूद लाइनमैन दिनेश कुमार ने रामकिशोर को फोन किया तो,पता चला कि बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी होने पर अवर अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता को जानकारी देने के साथ कांठ थाना प्रभारी को सूचना दी गई। लूट की सूचना मिलने पर कांठ थाना प्रभारी एसपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने संविदा कर्मियों ने घटना की जानकारी ली। अवर अभियंता ने बताया कि लुटेरों ने लगभग 11 लाख रुपये से अधिक का सामान लूटा है। इस संबंध में अवर अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने लूट का मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। सीओ कांठ महेश चंद गौतम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। साक्ष्या के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपितों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने विद्युत उपकेंद्र में मौजूद संविदा कर्मी रामकिशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इस घटना में संविदाकर्मी की मिलीभगत हो सकती है। घटना के बाद उसने स्वयं किसी को फोन नहीं किया था,बल्कि दूसरे लाइनमैन के फोन करने पर उसने लूट होने की जानकारी दी थी। वहीं घटना के दौरान उपकेंद्र में मौजूद संविदा कर्मी को लूटेरों ने कोई चोट भी नहीं पहुंची हैं। ऐसे में पुलिस का शक संविदा कर्मी पर गहराया है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!