Breaking News

प्रयागराज एयरपोर्ट पर बम की खबर से खलबली

 

प्रयागराज, । प्रयागराज के बमरौली सिविल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह बम रखे होने की कॉल से खलबली मच गई। बम डिस्पोजल स्कवायड को बुलाकर वहां चेकिंग शुरू की गई। यात्रियों को बाहर रोककर तलाशी ली जाने लगी। पुलिस अधिकारी और एयरपोर्ट के अफसर इस बारे में पूछने पर कुछ बता नहीं रहे थे। अलबत्ता यह जरूर बताया जाता रहा कि एयरपोर्ट पर तलाशी ली जा रही है। पुलिस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गईं। शुरूआत में पुलिस और एयरपोर्ट के अधिकारी यह भी कह रहे थे कि यह मॉक ड्रिल है लेकिन फिर अधिकारियों ने बताया कि विदेश से इंटरनेट कालिंग के जरिए बम रखे होने की खबर दी गई थी।शुक्रवार सुबह करीब 9.13 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर के मोबाइल की घंटी बजी। इंटरनेट के जरिए विदेश से कॉल की गई थी। मैनेजर ने कॉल रिसीव की तो उधर से बोला गया कि एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम रखा है जो फटने वाला है। इसके बाद कॉल डिस कनेक्ट हो गई। टर्मिनल मैनेजर ने फौरन इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक को बताया जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। फिर एयरपोर्ट की टीम के साथ ही जिला पुलिस की बम डिस्पोजल स्कवायड (बीडीएस) और स्निफर डॉग को लाकर चेकिंग शुरू की गई थी। करीब घंटे भर तक एयरपोर्ट के अंदर-बाहर का कोना-कोना छान मारा गया हालांकि कुछ मिला नहीं। अब सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां इस इंटरनेशनल कॉल को ट्रेस करने में जुटी हैं कि कॉल किसने और कहां से किया था।नए साल के जश्न के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए एयरपोर्ट समेत रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया जा रहा है। साथ ही चौकसी बढ़ा दी गई है। होटलों तथा अन्य स्थानों पर ठहरे लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। आइडी चेक की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एहतियात के तौर पर हर साल नए साल से पहले और दूसरे दिन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। एयरपोर्ट समेत अन्य स्थलों पर सिक्योरिटी को और पुख्ता किया जाता है। शुक्रवार सुबह बमरौली सिविल एयरपोर्ट पर बम रखे होने की खबर के बाद खासी सतर्कता बरती जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!