प्रयागराज, । प्रयागराज जिले के यमुनापार में एक युवक की हत्या करके लाश नहर में फेंक दी गई। सोमवार की सुबह नहर के पानी में शव को उतराते देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। सूचना पाकर वहां पुलिस भी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। युवक के उसके सिर व शरीर के कई स्थानाें पर जगह चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने युवक के पहचान कराने की ग्रामीणों से कोशिश की। हालांकि शिनाख्त नहीं हाे सकी है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।यमुनापार के लालापुर थाना क्षेत्र की घटना है। यहां मानपुर बसहर गांव के पास एक नहर है। सोमवार की सुबह ग्रामीण नहर के ऊपर बनी पुलिया पर पहुंचे तो करीब 30 वर्ष के युवक की लाश पानी मे उतरा रही थी। थोड़ी देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई।इस संबंध में थानाध्यक्ष लालापुर मनीष त्रिपाठी का कहना है कि मृतक युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास चल रहा है लेकिन पहचान अभी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस जांच कर रही है।अधिवक्ता राहुल मिश्रा पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने क्रास एफआइआर दर्ज की है। पीडि़त अधिवक्ता शिवम मिश्रा की तहरीर पर राहुल मिश्रा और उनके पांच अज्ञात साथियों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया है। म्योर रोड राजापुर निवासी शिवम मिश्रा का आरोप है कि वह हाईकोर्ट के पास एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर निकल रहे थे। घात लगाए बैठे राहुल और उसके साथियों ने घेर लिया और धमकाया। आरोप है कि रंगदारी देने से मना करने पर उन पर हमला किया गया, जिससे वह जख्मी हो गए। मौके से किसी तरह भागकर जान बचाई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया है। सच्चाई का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …