खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में आगामी त्योहारो को लेकर बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने यातायात सुगम बनाये रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को अवध व्यापार मंडल के संरक्षक एवं लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा द्वारा स्थानीय थाने आशियाना पुलिस संग बैठक किया गया | आयोजित बैठक में एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह एवं स्थानीय पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रही | बैठक दौरान पुलिस ने भी व्यापारियों से अपील किया कि व्यापारीगण इस बात का विशेष ध्यान रखे कि दुकानों के बाहर बेवजह की गाड़ियां की पार्किंग न हो सके और किसी भी दशा में पुलिस का सहयोग बनाये रखे |
