खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते 18 दिन पूर्व रात्रि में एक घर में सो रहे परिवार की नींद का फायदा उठा चोर ने कीमती मोबाइल फोन समेत हजारों की नकदी पार कर फरार हो गया जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने अगले ही दिन सुबह पुलिस से चोरी की शिकायत की थी लेकिन पुलिस सर्विलांस का बहाना ले पीड़िता को टरकाती रही बेबस हो पीड़िता ऑनलाइन अपनी शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है । कृष्णा नगर क्षेत्र के गंगा खेड़ा में अपने मायके में रह रही पीड़िता वंदना पत्नी लाल चंद के अनुसार बीते 12 अगस्त की रात्रि उनके परिवार में सभी के सो जाने के बाद देर रात्रि उसके घर में घुस चोरो ने कीमती मोबाइल फोन समेत पांच हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए। उसने घटना की शिकायत स्थानीय थाने में पुलिस से की थी। लेकिन कृष्णा नगर पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बजाये उसे टरकाना शुरू कर दिया | पुलिस के रवैये से बेबस हो पीड़िता ने ऑनलाइन अपनी शिकायत की | घटना के 18 दिन बाद शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |