Breaking News

लाखो रूपये कीमत की पांच सौ साड़ी चोरी , डिलवरीकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

चोरी की साडी विक्री करते दो शातिर गिरफ्तार।

 

आलमबाग खबर दृष्टिकोण।

 

आशियाना थाना कोतवाली पर एक कपडा व्यापारी ने बुक ऑर्डर में से डिलवरीकर्ता द्वारा लाखो रूपये कीमत की सैकड़ो साड़ी चोरी करने के लगा डिलवरीकर्ता के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए आशियाना थाने पर नामजद लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपीयो को चुराए गए साड़ियों संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

विकल्प खण्ड थाना गोमतीनगर निवासी शोएब खान पुत्र कमाल खान ने शनिवार को आशियाना थाना पहुँच छतीया थाना अतरौली जिला हरदोई निवासी रवी अशोक सिंह पुत्र अशोक सिंह पर ऑर्डर में से 518 पीस कीमती साड़ियां चोरी करने का आरोप लगा लिखित शिकायत की थी। जिसपर पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीड़ित का आरोप रहा ग्राम सिकठी साह मोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ निवासी उनके चाचा अब्दुल गनी पुत्र मो0 इदरीस ने चंडीगढ़ से कुल 826 पीस साड़ी का ऑर्डर बुक किया था। उनको यह माल रवि अशोक सिंह द्वारा चारबाग से प्राप्त कर मोती महल लॉन में देना था लेकिन रवि अशोक ने माल को तय स्थान न पहुंचाकर अपने कार्यालय ले गया और उसमे से पैकेट खोल 518 साड़ी चोरी कर लिया जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रूपये है। आशियाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि चोरी के दर्ज मुकदमे में रविवार को दो शातिरों रवि अशोक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी छतीया थाना अतरौली जिला हरदोई व रिजवान पुत्र स्व निजामुद्दीन निवासी गंजबाजार भहरावन थाना अतरौली जनपद हरदोई को बंगला बाजार पुल के निकट से गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से चोरी की 125 साड़ियां बरामद हुआ है। गिरफ्त में आये दोनों शातिरों पर दर्ज मुकदमे में बरामदगी की धारा बढ़ोतरी कर जेल भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!