एक के बाद एक लगातार हो रही है चोरियां पुलिस नहीं कर पा रही है खुलासा ।।
खबर दृष्टिकोण
संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज.लखनऊ
जहां एक ओर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था की चर्चा पूरे भारत में करती है वही राजधानी से सटे मोहनलालगंज में एक के बाद एक ताबड़तोड़ चोरियो से क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है आपको बताते चलें कि बीती रात चोरों ने फिर एक बार अपना हाथ साफ कर चलते बने वही पुलिस को इस बात का पता तक नहीं चला और लगातार हो रही चोरी का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई ताजा मामला मोहनलालगंज के खुजौली चौकी के अंतर्गत ग्राम दहियर में चोरी हुआ इंजन पंपिंग सेट बताते चले कि नारायण देवी पत्नी स्वर्गीय ननकू ने थाने में लिखित तहरीर दी है कि मेरे खेत से इंजन पम्पिंग से चोरी हो गया है बड़ी दुविधा की बात है कि धर्मावत खेड़ा में विश्राम खेड़ा दहियर मोड़ पर पीड़ित के खेत से चोरों ने इंजन को चोरी कर लिया जिससे ग्रामीण जनता में चोरों ओर से भय बना हुआ है अन्य किसान भी इंजन चोरी से चिंतित है खुजौली क्षेत्र में कई छुटपुट चोरी की घटनाएं दी हुई जिनका अभी कोई सुराग नहीं लगा है वही मऊ मोहनलालगंज निवासी रंजीत कुमार पुत्र राकेश कुमार ने थाने में लिखित तहरीर दी कि इको कार जो कि रविवार रात दरवाजे पर खड़ी थी सुबह जब रंजीत ने गाड़ी स्टार्ट की तो गाड़ी में तेजी से आवाज आने लगी पता चला कि चोरों ने कार का साइलेंसर चोरी कर लिया है वही मोहनलालगंज के अलग-अलग क्षेत्रों में इससे पूर्व मोटर बाइक चोरी हुई है जिसमें अभी भी कई मोटरबाइक का कोई सुराग नहीं लगा है लगातार बढ़ती चोरियों की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है जिससे जनमानस में आक्रोश व्याप्त है चोरी की घटना में दिन दिन ज्यादा होता जा रहा है चोरी की घटनाओं को रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है वही चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह कभी भी किसीस भी मकान को व किसी भी वाहन को अपना निशाना बना लाखों रुपए का माल लेकर चंपत हो जाते हैं उत्तर प्रदेश के राजधानी से सटे मोहनलालगंज क्षेत्र में हो रहे ताबड़तोड़ चोरियां कानून व्यवस्था के लिए एक चैलेंज है बिगड़ती कानून व्यवस्था जनमानस व समाज के लिए चिंता का विषय है ।।