ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ रकाबगंज स्थित नेपाल टिंबर स्टोर के बाहर बिजली के अनेको पोल जर्जर होने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण सोमवार की सुबह जर्जर पोल मे आग लगने से पाल रोड पर टूट करके गिर पड़ा। जिसके कारण क्षेत्र के 100 से अधिक घरों वा दुकानों की बिजली गुल हो गई लखनऊ के नक्खास नादान महल रोड स्थित बिजली विभाग के एसडीओ व जेई की लापरवाही के कारण सोमवार की सुबह 100 से अधिक परिवारों को बहुत भारी पड़ा घंटे रही बिजली गुल
बीते दिन रविवार को भी कई घंटो रही बिजली गुल
बिजली के खंभे पर घंटो जलते रहे तार बिजली विभाग का कोई कर्मचारी नहीं नजर आया मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर सुलगते हुए तारों पर काबू पाया बिजली विभाग लापरवाही बिजली का पोल लगभग सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तारों के साथ रोड पर झूलता रहा
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के अनेकों जर्जर पोल लगे हुए हैं जिन पर तारों का मकड़ जाल बना हुआ है