खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कुशीनगर । गुरुवार को कुशीनगर नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय के सभागार में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचना /वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी, अजमानतीय वारण्टों का तामिला /शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं महिला संबंधी अपराधों व नकबजनी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। श्रावण मास के दृष्टिगत एसपी ने समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले शिवालयो एवं मंदिरो का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करें। अधिक भीड़- भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर वहाँ पर्याप्त पुलिस बल लगाए।कावण यात्रा जुलूस के मार्गों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि यदि कोई विवाद हो तो उभय पक्षों व संबधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समस्या का समय से निदान करा लें। इसके साथ ही मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर संबंधित क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी के साथ एक बैठक कर ले एवं किसी भी प्रकार की विवाद का समाधान करा लें। आगे उन्होंनें साम्प्रादायिक सूचनाओ पर त्वरित कार्यवाही, एनसीआर की मानीटरिंग, सोशल मीडिया /व्हाट्स ग्रुप आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते निर्देशानुसार अनुपालन किये जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष को कडे़ निर्देश दिये। सभी थाना प्रभारी अपने -अपने क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगा कर तथा स्वयं भ्रमणशील रह कर छोटी से छोटी घटना का संज्ञान ले एवं रिस्पॉन्स टाईम बहुत ही कम रखे अर्थात तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे एवं शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करने हेतु सभी को कड़े निर्देश दिये गये।
