निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत ,
परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप , काटा हंगामा,
आलमबाग खबर दृष्टिकोण। मानक नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित निजी अवध अस्पताल में बुधवार शाम एक दो वर्षीय मासूम की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया । सुचना पर स्थानीय पुलिस कर्मियों सहित मीडिया कर्मी मौके पर पहुँच मामले की जानकारी लिया लेकिन अस्पताल प्रशासन ने मीडिया कर्मियों के आगे कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा और पुलिस कर्मियों संग अस्पताल प्रशासन के कर्मी एक बंद कमरे में गुफ्तगू करते रहे लेकिन बात नहीं बनी। वहीँ परिजनों ने स्थानीय पुलिस द्वारा अस्पताल के खिलाफ कोई कार्यवाई न करने से असंतुष्ट होकर पुलिस आयुक्त से शिकायत करने की बात कह मासूम के शव संग चलते बने।

आजाद नगर मकान संख्या 551 के/ जी -70 आजाद नगर में रहने वाले युवक विनोद पाल पुत्र मैकूलाल ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है और पत्नी व दो वर्ष के एकलौते बेटे संग रहते हैं । वही पीड़ित विनोद पाल के मुताबिक उनके दो वर्षीय बेटे ने बीते 27 अक्टूबर को धोखे से आलआउट लिक्विड पी लिया था बेटे की तबियत बिगड़ने के बाद उसे नजदीकी अवध अस्पताल में भर्ती करवाया था । जहाँ पर रिसेप्शन पर इलाज के नाम पर 30 हजार रुपए उनसे जमा कराए गए थे और उसके बाद जाच व दवा के नाम पर चालीस हजार रुपए और जमा करवाये गए लेकिन इलाज में चिकित्सकों ने लापरवाही बरती । पीड़ित का आरोप है कि उनके बेटे का इलाज डा सुरेन्द्र कुमार भवनानी ने किया जो बच्चो के डॉक्टर नहीं है और डिस्चार्ज लेटर में किसी और डाक्टर का नाम अंकित है। वही पीड़ित का कहना था कि अगर उनके बच्चे का इलाज किसी बच्चों के डाक्टर द्वारा किया जाता तो उनके बच्चे की मौत नहीं होती अस्पताल ने पैसे तो लिए लेकिन इलाज के नाम पर लापरवाही की है जिसे लेकर परिजन अस्पताल परिसर में ही हंगामा करने लगे सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने परिजन व अस्पताल प्रशासन से बंद कमरे में काफी देर तक वार्ता किया लेकिन वार्ता विफल रहा। मृतक मासूम के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत की है लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामला ऊंच अधिकारियो का बता अपना पल्ला झाड़ लिया है वहीँ पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर कार्यवाई करने की बात कह मासूम के शव संग अस्पताल से चलते बने
