Breaking News

ट्रैक्टर लूट के मामले में चार गिरफ्तार, 

 

 

दो आरोपित फरार

 

 

मेरठ, । मेरठ-करनाल हाईवे के बपारसी गांव में दो सप्ताह पहले बदमाशों ने ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उक्त मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। शुक्रवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।सीओ आरपी शाही व इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीती 13 सितंबर को मुकर्रम पुत्र निजामुद्दीन, जावेद पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला मुन्नालाल भैंसा रोड मस्जिद वाली गली मवाना, रोहताश पुत्र जोधा निवासी मुजफ्फरनगर थाना जानसठ व टोनी पुत्र रतन सिंह निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। सुक्का उर्फ हुसैन पुत्र ननूर, अमजद पुत्र करामत निवासी अतरासी थाना रकबपुर जिला अमरोहा मौका पाकर फरार हो गए। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे रात को कार से हाईवे पर सुनसान जगह पर ट्रैक्टर-लूट की घटना को अंजाम देते थे। इसके बाद उसे बेचकर आपस में बराबर का पैसा बांट लेते थे। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर दो ट्रैक्टर व एक कार बरामद की है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। बाकी फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!