आलमबाग खबर दृष्टिकोण |मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम रविवार को आलमबाग क्षेत्र के गीतापल्ली तुलसी उद्यान पार्क में आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन आशाराम बापू के साधकों द्वारा 14 फरवरी के दिन वैलेंटन डे के स्थान पर मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाए जिसके लिए साधक जगह जगह कालोनियों पार्कों आदि में इस प्रकार के अयोजन कर आम लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम में साधिका पूजा सिंह, संजीव सक्सेना कार्यक्रम आयोजक , वत्यराज तिवारी, अंश सक्सेना, सुजाता कपूर, संतोष दीक्षित , नीतीश मिश्रा, वैभव, संजय विश्वकर्मा, पवन व युवा सेवा संघ सहित सैकड़ों की संख्या में साधकों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम में पूजा सिंह साधिका ने अपने विचारो को व्रक्त करते हुऐ कहा कि संत आशाराम बापू द्वारा आहवान 2006 में किया गया था उसी समय से देश विदेश में भी 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनायाजाता हैं हमारे आश्रम के साधक साधिकाएं पूरे फरवरी महा सभी जगहों पर जाकर कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपनी सनातन धर्म व हिंदुत्व की परम्परा को बचाने का कार्य किया जा रहा है इस समय यह चलन में है कि विदेशी तरह तरह के डे लोग मना रहे हैं लेकीन मातृ पितृ की पूजा सम्मान भूल चुके है इन कार्यक्रमों के माध्यम से जो संचार गुरु संत आशारामजी बापू ने सन्देश दिया उसी मार्ग पर चलकर इसका प्रचार प्रसार लगातार किया जा रहा है।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …