Breaking News

जिला जज ने लीगल एड क्लीनिक का फीता काटकर किया उद्घाटन

 

 

 

रायबरेली – रायबरेली जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्लाक परिसर शिवगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा स्थापित लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद द्वारा फीता काटकर किया गया। ब्लाक परिसर शिवगढ़ में ग्राम पंचायत भवानीगढ़ द्वारा उपलब्ध कराये गये पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा लीगल एड क्लीनिक खोले जाने से शिवगढ़ क्षेत्र के निवासियों को कानूनी समस्याओं के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर ही समाधान प्राप्त होगा।जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि लीगल एड क्लीनिक में कानूनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त निःशुल्क अधिवक्ता, विभिन्न योजनाओं इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर प्रार्थना पत्र दिये जा सकते हैं। जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि विवादों को बिना मुकदमा दर्ज किये प्री-लिटिगेशन स्तर पर भी निस्तारण कराये जाने के भी प्रयास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किये जा रहे हैं। 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि सुलह समझौते के आधार पर लम्बित वादों का तथा ई-चालान का सुगम निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जा सकता है। जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि निर्धन लोगों के मुकदमों में निशुल्क पैरवी किये जाने के लिए बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा सहमति प्रदान की गयी है और जल्द ही अधिवक्ताओं के सहयोग से निर्धन वादकारियों के लिए यह सुविधा भी शुरू हो जायेगी।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि आम ग्रामीण जन किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिये किसी भी कार्य दिवस में लीगल एड क्लीनिक जाकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रार्थना पत्र भी यहां पर भरवाये जायेंगे तथा निरक्षर लोगों के प्रार्थना पत्र पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा लिखे जायेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य निर्धनों व असहाय व्यक्तियों तक न्याय पहुंचाना है।इस अवसर पर अपर जिला जज जैगम उद्दीन, अरूण कुमार मल्ल, पंकज जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिल्पी रानी, अपर सिविल जज शिंजनी यादव, उप जिलाधिकारी महराजगंज सालिकराम, तहसीलदार महराजगंज अनिल कुमार पाठक, खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर, भवानीगढ़ ग्राम प्रधान जनक कुमारी, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि उमापति, ए0डी0ओ धनेन्द्र सिंह, पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल, रामकुमार, दुशेन्द्र, जालिपा प्रसाद व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!