Breaking News

अन्न मवेसियों से किसान बरबाद सरकार के दावे हवा हवाई

पुरवा-उन्नाव

 

 

किसानों की फसलों के मूल्य को दुगुना करने का ढिंढोरा पीटने वाली और गौशालाओं के नाम पर जनता का अरबों रुपए बरबाद कराने वाली योगी सरकार की छत्रछाया में किसानों की दुर्दशा है। आखिर कब तक सम्मान निधि के नाम पर किसानों को गुमराह किया जाएगा?

 

खबर के साथ लगी उक्त तस्वीर सब कुछ बयां करने के लिए पर्याप्त है। यह तो सिर्फ बानगी मात्र है। यह तस्वीर कोतवाली क्षेत्र के गांव त्रिपुरारिपुर की है, जहां का किसान रातों दिन जाग-जाग कर अपनी फसलों की रखवाली कर रहा है। किंतु अगर कुछ पलों के लिए वह किसान खेतों की रखवाली से चूक जाता है तो हमारे जैसे निष्पक्ष कलमकारों की आंखों से ऐसी तस्वीरें नहीं बच पाती है। इस तरह का नजारा क्षेत्र ही नहीं, जनपद ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में देखा जा सकता है। गौशालाओं के नाम पर अरबों रुपए बरबाद हुए। अन्ना मवेशियों के सड़कों पर विचरण से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। किसान हाड़ तोड़ मेहनत कर अपनी फसलों की रखवाली करना चाहता है किन्तु भाजपा सरकार की नीतियों के चलते किसानों की जीवनशैली तबाह हो गई है। डीजल, कीटनाशक व उर्वरकों एवं बीज के बढ़ते दामों के चलते पहले ही किसानों की कमर टूट चुकी है और ऊपर से जीविकोपार्जन हेतु रोजगार का अभाव एवं मंहगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है। आखिर कब तक सम्मान निधि देकर किसानों को बहलाया जाएगा?

रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई पुरवा उन्नाव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!