पुरवा-उन्नाव:-
कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर तीन के अंतर्गत नीम व आम के हरे पेड़ों की कटान जारी है। ठेकेदार, वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से प्रकृति का संतुलन डगमगा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर तीन अंतर्गत मुरैता प्राचीन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे आम व नीम के पेड़ों का कटान कई दिनों से बेधड़क जारी है और कई ट्राली माल डम्प कर मौके से हटाया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार के घर पर माल एकत्रित है तथा कुछ माल खबर लिखे जाने तक मौके पर पड़ा था। संबंधित ठेकेदार कोतवाली पुलिस को मुट्ठी में रखकर बिना किसी डर के पेड़ों की कटाई जारी रखे हुए हैं। बीते दिनों बरसात हो जाने से काम को रोका गया था किन्तु बरसात बंद होने के बाद पुनः हरे पेड़ों की कटान जारी है। इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय कर्मचारियों समेत कोतवाली पुलिस की संलिप्तता नजर आ रही है। जहां एक ओर पेड़ों की सुरक्षा के लिए सम्पूर्ण प्रदेश व देश में समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। किंतु वहीं दूसरी ओर वन विभाग व पुलिस विभाग की सांठगांठ से सरकार की मंशा को पलीता लगाया जा रहा है। अभी कोरोना काल में आक्सीजन की कमी के चलते हजारों मौतें भी हो चुकी है। नीम को औषधीय पेड़ माना जाता है। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि ठेकेदार ग्राम तेवरिया विकास खण्ड पुरवा थाना बिहार का है जबकि पेड़ों का मालिकाना हक रामू द्विवेदी पुत्र महादेव उर्फ लाला का है। अब तक आधा दर्जन पेड़ काटे जा चुके हैं। कुछ पेड़ों को जेसीबी से भी उखाड़ा गया है और कुछ को मशीन से काटा गया है। अब देखना होगा कि नवागत पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय मामले को संज्ञान लेकर किस प्रकार की कार्यवाही करते हैं?
रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई पुरवा उन्नाव