223.81 करोड़ की विभिन्न परियोजनों का लोकार्पण और शिलान्यास
रायबरेली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज रायबरेली में 223.81 करोड़ की विभिन्न परियोजनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इस मौके पर उन्होंने कई करोड़ की लागत से बनने वाले तीन पुलों के निर्माण की भी घोषणा की है।इनमें दो पुल गंगा नदी और एक सई नदी पर बनाया जाएगा।इस दौरान उन्होंने एक दिन पहले रायबरेली के दौरे पर आईं प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा,कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है।2019 में रायबरेली की लोकसभा सीट उन्होंने जीती थी।2022 में हम रायबरेली की सभी पांच और अमेठी की एक विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कराएंगे।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी इस बार फिर 300 से ज़्यादा सीटें लाएगी।इस दौरान केशव मौर्या ने अखिलेश यादव को भी जमकर नसीहत की।केशव मौर्य ने अखिलेश के उस ट्वीट का भी जवाब दिया है जिसमे उन्होंने कहा था कि कुशीनगर में सीएम योगी ने बच्चों को नहलाकर कर बुलाया था।केशव मौर्य ने कहा कि बच्चे नहाधोकर आएं तो इसमें किसी को क्या अप्पत्ति होनी चाहिए।केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लोगों के घर गिराए जा रहे हैं लेहाज़ा सरकार को अपना चुनाव निशान बुलडोज़र कर लेना चाहिए।डिप्टी सीएम ने कहा फिर तो अखिलेश को अपना चुनावनिशान ए के 47 कर लेना चाहिए।केशव मौर्य ने अखिलेश के उस बयान का भी जवाब दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार अभी तक नाम और रंग ही बदल रही थी अब वह दूसरे प्रदेश के विकास की तस्वीरें भी चुराने लगी है।इस दौरान केशव मौर्य प्रियंका गांधी के मंदिर जाने पर भी जवाब देने से नहीं चूके।उन्होंने कहा कि आज गांधी परिवार को कुंभ में डुबकी भी लगानी पड़ रही है और मंदिर भी जाना पड़ रहा है।हम बता दें कि डिप्टी सीएम।आज रायबरेली में विभिन्न परियोजनाओं का।शिलान्यास और लोकार्पण करने पहुंचे थे।यहां उन्होंने रतापुर के गोपाल सरस्वती इंटर कालेज में 223.81 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया और साथ ही कई करोड़ की लागत से बनने वाले 3 पुलों की भी सौगात दी।