खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने अपने मासूम बच्चों संग मारपीट कर देररात में घर से खदेड़ दिया । वही पीडिता ने पति के खिलाफ गाली गलौज मारपीट व धमकी का आरोप लगा नामजद शिकायत की है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित गढी कनौरा निवासी मन्ना पुत्री स्व मो०साबिर पत्नी शाहरुख खान के अनुसार उसका विवाह बीते वर्ष 2018 में शाहरुख खान पुत्र राशिद खान निवासी गढी कनौरा थाना आलमबाग से हुआ था जिससे उन्हें दो पुत्ररत्नो की प्राप्ति भी हुई | पति अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे लेकिन वह अपने मासूम बच्चो के कारण बर्दाश्त करती रही लेकिन डेढ़ माह पूर्व पति ने उसे मार पीट कर बच्चो के साथ रात में घर से निकाल दिया था सर व पीठ पर चोटे आई थी जिसका इलाज उसकी माँ ने कराया था। उसने जब पति से सम्पर्क किया तो उसे साथ रखने से मना कर दिया और साथ ही धमकी दिया कि ज्यादा फोन करोगी तो मुँह पर तेजाब डाल कर जला देगा। जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने में पुलिस से की है। पुलिस शिकायत पर गाली गलौज मारपीट धमकी समेत दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है।
