सपा,बसपा,कांग्रेस जैसी आसुरी शक्तियां भाजपा को हराने के लिये लगी है – अछयवर लाल गोंड
हरीश वर्मा
मिहींपुरवा/बहराइच- बलहा विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर स्थित सिंचाई मैदान में मिहीपुरवा के मोतीपुर सिंचाई कालोनी परिसर मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिह का उडन खटोला लगभग तीन बजे उतरा ।भारी संख्या मे कार्यकर्ताओ को देख गदगद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपस्थित जन समूह के चेहरों की खुशी बयां कर रही है जीतेगी तो भाजपा ही ,सपा कांग्रेस पर कडा प्रहार करते हुये कहा कि इस बार यूपी की जनता परिवार वाद को उखाड फेंकेगी और विकास करने वाले को चुनेगी। देश और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओ को बताते हुये वोट करने की अपील की ।
सभा को बहराइच सांसद अछयवर लाल गोंड ने भी जोशीले अंदाज में संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की भाजपा प्रत्याशी ने उपस्थित लोगो से जाने अनजाने में हुयी गलतियों की माफी मांगते हुये पुनः वोट देने की अपील की ।सभा को श्यामकरण टेकरीवाल ने समापन किया सभा का संचालन नन्हे लाल लोधी ने किया | प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद आर्या, जिला अध्यक्ष शयाम करन टेकड़ीवाल, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा शिवसागर गौतम, विधानसभा संयोजक बलहा घूरेप्रसाद मौर्य, जिला मंत्री वीर चन्द वर्मा, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव, सरदार गुरमीत सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रशांत मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य बीनाराज मिश्रा, चन्द्र शेखर आजाद , पश्चिम बंगाल से आयी प्रवासी महिला सीमा सिंह, निशा निषाद, मंजू वाल्मीकि, मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रीतम निषाद, शिवेंद्र प्रताप सिंह ,बलराम मौर्या, राजेश गुप्ता, तिलकराम लोधी, मीडिया प्रभारी मनीष सिंह, अतुल चौधरी, सरदार पंजाब सिंह, सुशील गुप्ता, कुवर सिंह काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व भाजपा समर्थक क्षेत्रीय महिला पुरुष उपस्थित रहे |
