Breaking News

न्याय न मिला तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा: सुशील पासी

 

महराजगंज,रायबरली-कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील पासी को कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बहाने बुलाकर सोमवार की देर रात तक बिठाए रखा। इस कारण कांग्रेसियों में खासा आक्रोश दिखा। समर्थकों ने कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया। बाद में सीओ ने रात एक बजे के बाद प्रदेश महासचिव को छोड़ दिया।बीती रात कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील पासी को पूछताछ के लिए उठा लिया। समर्थकों को सूचना मिलते ही देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा समर्थकों ने कोतवाली परिसर में हंगामा काटना शुरू कर दिया। इस स्थित को देखते हुए क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने पूछताछ के बाद आखिरकार रात में ही लगभग एक बजे सुशील पासी को छोड़ दिया। सुशील पासी के बाहर निकलते ही समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेसी नेता सुशील पासी ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें राजनैतिक षडयंत्र के तहत बदनाम किया जा रहा व मेरी लोकप्रिय छवि से डरें भाजपा नेता मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।फिलहाल किस मामले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता को घन्टो तक कोतवाली में बैठाया रखा न तो उसका जवाब कांग्रेसी नेता दे रहे और न ही पुलिस कुछ बता रही है।मंगलवार को कांग्रेसी नेता सुशील पासी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए भाजपा के खिलाफ नारे लगाते हुए तहसील परिसर पहुंचकर उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमीन में बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!