महिला सहित चार घायल
मेरठ, । थाना क्षेत्र के कस्बा करनावल में प्लाट पर कब्जे को लेकर ठाकुर व जाट समाज के दो परिवार आमने-सामने आ गए । जिनमें देखते ही देखते गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई । इस दौरान दोनों ओर से तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें महिला सहित चार लोग घायल हो गए। गंभीर हालत मे एक को रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई थी।जानकारी के अनुसार करनावल निवासी महिपाल ने कुछ दिनों पूर्व कस्बे के बाहरी छोर पर डेढ़ सौ मीटर का एक प्लाट खरीदा था । जिस पर वह निर्माण कार्य करने के लिए रविवार को पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद ठाकुर समाज की महिला रामवती पत्नी स्वर्गीय जय किशन ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी। इसी बीच देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे व तेज धारदार हथियार चले। जिसमें एक पक्ष से रामवती व उसका पुत्र घायल हो गया वहीं दूसरी ओर से नितिन व कपिल पुत्रगण महिपाल गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार कराया । जहां नितिन व कपिल की हालत गंभीर होने पर उनको रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों ने कोई तहरीर नहीं दी थी।वही हलका इंचार्ज दारोगा रणजीत सिंह ने बताया ठाकुर समाज की महिला द्वारा 2 वर्ष पूर्व भी दलितों के साथ मारपीट करने में एससी-एसटी के धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन फिर से इस महिला ने जाट समाज के परिवार के साथ झगड़ा कर दिया। जिसमें जांच कर कार्रवाई की जाएगी।