मेरठ, । मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार की देर रात छत के रास्ते मकान में घुसे बदमाशों ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर अलमारी मे रखी लाखों रुपये की नकदी के साथ सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। सुबह परिवार के जाग होने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस स्वजन से पूछताछ कर लौट गई।सरूरपुर निवासी भूषण बंसल पुत्र हुकमचंद ने बताया कि वह शनिवार की शाम अपने पुत्र पुत्रवधू व बच्चों के साथ कमरे में सोए हुए थे। देर रात्रि में मकान की छत के रास्ते अंदर घुसे बदमाशों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर अंदर अलमारी में रखी ढाई लाख रुपए की नगदी के साथ सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, सोने का झुमका व दो किलो से अधिक चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।सुबह परिजनों के जागने पर उन्होंने कमरे का दरवाजा खुला देखा तो आशंका के तहत अंदर घुसे तो अलमारी वह बेड का सामान अस्त-व्यस्त था तथा अलमारी में रखी लाखों रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण गायब थे। उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों के साथ कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर लौट आई। वहीं पीड़ित ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व भी उनके घर में लाखों रुपये की चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया घटना के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा लेकर शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
