Breaking News

हत्यारोपितों को शरण देने वाले दो लोग गिरफ्तार

 

बागपत,। बागपत जिले के बड़ौत शहर में हुए भाजपा नेता डाक्टर आत्माराम तोमर हत्याकांड में शामिल लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हत्यारोपितों को शरण देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक शामली जनपद के सौंटा गांव का रहने वाला सुभाष तो दूसरा चांदीनगर थाना क्षेत्र के सांकलपुट्ठी गांव का रहने वाला मनमोहन है। पुलिस दोनों से कोतवाली में पूछताछ कर रही है। संभवता: पुलिस जल्‍द ही मुख्‍य हत्‍यारोपितों तक पहुंच जाएगी।नामजद आरोपितों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।इसके लिए पुलिस जनता का सहयोग ले रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि हत्यारोपितों की सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।एसओ रवि रतन सिंह ने बताया कि दोनों ने स्वीकार किया है कि घटना के बाद हत्यारोपित उनके पास पहुंचे थे और बाद में वहां से चले गए थे। उधर, पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपित प्रवीण और उसके साथी बलराम पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस आरोपित प्रवीण और उसके साथी बलराम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!