Breaking News

बहू ने कुल्हाड़ी से ससुर को मार डाला, बहू घर से फरार

सोनभद्र, । हाथीनाला थाना क्षेत्र में शनिवार को बहू ने झाड़फूंक के विवाद में अपने ससुर हरि प्रसाद (60) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। जिला अस्पताल में वृद्ध ने दम तोड़ा। वहीं बुजुर्ग की मौत होने की जानकारी होने के बाद बहू घर से फरार हो गई। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।बताया जा रहा है कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी ग्राम पंचायत के साउडीह गांव निवासी हरिप्रसाद पुत्र रामसुंदर झाड़-फूंक का काम करता था। हरिप्रसाद की बहू को एक वर्ष का बेटा है, जो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहा है। शनिवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे जब हरिप्रसाद घर लौटा तो उसकी बहू ने उसे बेटे की तबीयत खराब होने के बारे में जानकारी दी। इस पर हरिप्रसाद ने झाड़-फूंक करने के लिए अपनी बहू से कुछ सामान मांगा। जब बहू ने सामान उपलब्ध होने से मना किया तो दोनों में विवाद हो गया।विवाद के दौरान आक्रोश में बहू ने कुल्हाड़ी से अपने ससुर के चेहरे और सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई बार हमला कर दिया। इससे वृद्ध हरि प्रसाद गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। साथ ही मामले की जानकारी हाथीनाला थाना पुलिस को भी दी। उधर, घायल हरि प्रसाद को दुद्धी से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्धि की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक की बहू घर से फरार हो गई। उधर घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष हाथीनाला फोर्स के साथ मृतक के घर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। इधर जिला अस्पताल से कोतवाली पुलिस को मेमो के जरिए घटना की जानकारी दे दी गई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!