बुलंदशहर, । बुलंदशहर जिले के गुलावठी में गांव सनौटा निवासी एक महिला ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ उसका मोबाइल हैक कर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सीओ के आदेश पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पीड़िता ने सीओ को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि 30 जुलाई को उनके मोबाइल के वाटसएप पर अंजान व्यक्ति के नंबर से मैसेज रिसीव हुए। जिसमें उनके दो निजी फोटो भी भेजे गए। जिसके बाद मैसेज भेजने वाले ने बताया कि उसने मोबाइल को हैक कर लिया है। मोबाइल की तमाम जानकारी जैसे फोटो, वीडियो व अन्य चीजें उनके पास है। हम हैकर टीम से संबंध रखते है।उक्त युवक ने महिला से पैसे की डील करने की बात कहते हुए फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बाद में महिला ने अपने पति को मामले से अवगत कराया। बाद में अपने स्तर से जांच पड़ताल के बाद आरोपित युवक गांव का ही निकला। सीओ सिकंदराबाद के आदेश के बाद पुलिस ने शिवम निवासी गांव सनौटा के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा कायम किया है।
