खबर दैनिक दृष्टिकोण
संवाददाता पुरवा उन्नाव।
पुरवा उन्नाव उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह योजना के अंतर्गत विकास खण्ड पुरवा के सभागार में इस योजना की समीक्षा बैठक करते हुए खंड विकास अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि विकास खंड पुरवा के प्रांगण में शीघ्र ही मुख्य मंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायगा
जिसकी तिथि अगले हफ्ते सरकार द्वारा घोषित होने की जानकारी मिली है।जिसके तहत सभी लोग अपनीअपनी ग्राम पंचायत में प्रचार प्रसार करते हुए पात्र कन्याओं के विवाह हेतु आवेदन पत्रों को विकास खंड कार्यालय में ए डी ओ समाज कल्याण के पास जमा कराके उनका पंजीकरण अवश्य कराएं ए डी ओ समाज कल्याण पुरवा राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि इस योजना के पात्र लाभार्थियों के पंजीकृत करने हेतु कन्या पक्ष से कन्या की एवम उनके माता या पिता में से किसी एक की चार चार फोटो कन्या का आय जाति निवास प्रमाण पत्र कन्या की एवम उनके माता या पिता की बैंक पासबुक आधारकार्ड कन्याकीआयु प्रमाणीकरण हेतु परिवार रजिस्टर की नकल या शैक्षिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ साथ सौ रुपए के स्टांप पर पूर्व में शादी न होने का शपथ पत्र मात्र कन्या को देना होगा।
इसी प्रकार वर एवम उनके माता-पिता का आधार कार्ड आयु प्रमाणी करण हेतु परिवार रजिस्टर की नकल या शैक्षिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ-साथ वर की पासबुक की छायाप्रति विकास खंड कार्यालय में प्रस्तुत करके अपनाअपना पंजीकरण करा सकते हैं वर को शपथ पत्र नही देना है। वही खन्ड बिकाश अधिकारी ने कहा गरीब से गरीब व्यक्ति तक इन प्रपत्रों की जानकारी पहुंच सके जिससे प्रपत्रों के अभाव में वह अपनी कन्या का विवाह इस योजना से कराने से वंचित न रह जाए।जैसा कि सर्वविदित है कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में कन्या पक्ष को 51000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।



