कान से निकल रहा था खून
लखनऊ, । चिनहट क्षेत्र के जुग्गौर में वृद्ध गोपी कश्यप (70) की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह घर के अंदर उनका शव मिला। गोपी के दोनों कान से खून निकल रहा था और गले में कसाव के निशान थे। सूचना पर डीसीपी पूर्वी समेत अन्य अफसरों ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि संदिग्ध हालात में मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।जुग्गौर निवासी गोपी कश्यप पत्नी और परिवार के साथ रहते थें। परिवार में उनके तीन बेटियां और दामाद और नाती हैं। एडीसीपी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी के मुताबिक शनिवार सुबह घर के अंदर गोपी मृत अवस्था में मिले। परिवारीजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उनके दोनों कान से खून निकल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोपी के गले में कसाव के निशान थे। भारी वस्तु से सिर पर प्राहर कर और गला कसकर उन्हें मारा गया है। परिवारीजन ने बताया कि रात गोपी खाने के बाद लेटे थे। सुबह जब देर तक नहीं उठे तो कई आवाज दी गई। उत्तर न मिलने पर पास जाकर हिलाया-डुलाया गया शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। उनके कान से खून निकल रहा था।एडीसीपी ने बताया कि गोपी के तीन बेटियां हैं। गोपी ने कुछ दिन पहले कुछ जमीन भी बेची थी। आस पड़ोस के लोगों से पता चला कि जमीन बंटवारे को लेकर गोपी के यहां दमादों में विवाद था। गोपी ने किसी बेटी को अधिक तो किसी को कम हिस्सा दिया था। इस पर कई बार पहले भी विवाद हो चुका है। एडीसीपी ने बताया कि दमाद और नाती समेत अन्य परिवारीजन से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।