Breaking News

पंखे से लटका मिला महिला का शव।

 

बागपत, । नगर के मिर्धानपुरा मोहल्ला में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला। इससे नगर में सनसनी फैल गई। विवाहिता के पिता ने पति समेत आठ ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पति, जेठ व सास को गिरफ्तार कर लिया व महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जनपद गाजियाबाद के राजनगर एक्टेंशन निवासी 30 वर्षीय संतोष उर्फ ज्योति ने 13 महीने पहले दूसरे जाति के बागपत निवासी विपिन से प्रेम विवाह किया था। करीब छह महीने पहले ज्योति ने एक बच्ची को जन्म दिया था। गुरुवार की सुबह ज्योति का शव कमरे की छत में लगे पंखे से लटका मिला। इससे स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे ज्योति के पिता पाप्पे पुत्र सूरजमल समेत अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे। पिता ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति विपिन, जेठ रमन चौधरी, जेठानी सीमा उर्फ वंदना, अर्जुन पुत्र रमन, जेठ मनोज, जेठानी पिंकी, देवर सचिन, सास प्रेमवती के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा का कहना है कि मामले में आरोपित पति विपिन, जेठ मनोज व सास प्रेमवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत के कारणों की पुष्टि होने पर मामले की जांच की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!