आगरा, । आगरा में होली के त्योहार पर दर्दनाक हादसा घटित हो गया। हाईवे पर तेज रफ्तार में चल रही रोडवेज बस में चालक ने अचानक फ्लाइओवर से उतरते ही ब्रेक लगा दिए। पीछे चल रही कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद आगे चल रही दो एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद कार बस में जा घुसी। हादसे में कार सवार सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक और एक्टिवा सवार युवक-युवती की मौत हो गई। एक अन्य एक्टिवा सवार को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।रामबाग फ्लाइओवर पर हादसा गुरुवार दोपहर एक बजे हुआ। फिरोजाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस को चालक ने सवारी उतारने के लिए फ्लाइओवर से उतरते ही अचानक ब्रेक लगा दिए। उसके पीछे एक कार और दो एक्टिवा चल रही थीं। बस के अचानक ब्रेक लगने पर कार अनियंत्रित हो गई।आगे चल रही दो एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद कार रोडवेज बस में जा घुसी। इसमें कार चालक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो एक्टिवा पर सवार दो युवती और एक युवक घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।पुलिस ने घायल युवक और युवतियों को हास्पिटल में भर्ती कराया।कार सवार की शिनाख्त खंदारी में केंद्रीय हिंदी संस्थान के पास के निवासी चंद्रभान माथुर के रूप में हुई। 70 वर्षीय चंद्रभान माथुर पंजाब नेशनल बैंक में शाखा प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।वे मूलरूप से सिरसागंज के रहने वाले थे। गुरुवार को वे सिरसागंज से लौट रहे थे। एक एक्टिवा पर युवक और युवती सवार थे। दोनों को हास्पिटल में भर्ती कराया गया। इनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।युवती की शिनाख्त फिरोजाबाद के खैरगढ़ में शेखपुरा निवासी सोनू यादव के रूप में हुई।जबकि एक्टिवा चला रहा युवक फिरोजाबाद में करहरा के गांव किसराव निवासी अरुण यादव था। हादसे में घायल एक अन्य एक्टिवा सवार ताजगंज के कोटली बगीची निवासी ऋषभ का अभी हास्पिटल में उपचार चल रहा है।