SSP Agra ने किया लाइन हाजिर
आगरा, आगरा के एमएम गेट थाने में तैनात महिला सिपाही ने रिवाल्वर के साथ रील यानी शार्ट वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर दी। जिसमें वह रिवाल्वर के साथ डायलाग बोलते दिखाई दे रही है। विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो तेजी से वायरल होने पर मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया। एसएसपी ने जांच के बाद महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है।करीब दो सप्ताह पहले इंटरनेट मीडिया में एक महिला सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह रिवाल्वर हाथ में लेकर डायलाग बोलते नजर आ रही है। छानबीन के बाद पाया गया कि वायरल वीडियो आगरा के एमएम गेट थाने में तैनात महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी मुनिराज ने सीओ काेतवाली अर्चना सिंह को जांच के निर्देश दिए थे। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने महिला सिपाही काे लाइन हाजिर कर दिया।बैकग्राउंड में देखने से प्रतीत होता है कि वीडियो थाना परिसर में बनाया गया है।एसएसपी ने बताया कि वीडियो कब बनाया गया था, इसे इंटरनेट मीडिया में कब अपलोड किया गया। इसकी जांच कराई जाएगी। महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।इंटरनेट मीडिया में महिला सिपाही का वायरल हुआ वीडियो 21 सेकेंड का है। जिसमें बैंक ग्राउंड म्यूजिक के साथ वह डायलाग बोल रही है। जिसके बोल हैं हरियाणा, पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं। आओ कभी उत्तर प्रदेश, रंगबाजी क्या होती है हम तुम्हें बताते हैं। न गुंडई पर गाना बनाते हैं ना गाड़ी पर जाट गुज्जर लिखाते हैं। हमारे यहां पांच-पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं।
