Breaking News

आवास को लेकर लाड़ली बहनों में उत्साह बरकरार।

 

संवाददाता हरीश भारती।

पचोर म.प्र (खबर दृष्टिकोण)। लाड़ली बहन के रूप में नगद राशि प्राप्त करने वाली महिलाएं अब आवास योजना को पाकर खासी उत्साहित हैं। महिलाओं का मानना है कि आवास का लाभ मिलने से कई महिलाओं को रहने की सुविधा प्राप्त होगी। उक्त आशय में आज जनसेवा मित्र सौम्या सक्सेना ने पाटनकला में महिला चौपाल के दौरान नई योजना के बारे में चर्चा की तथा लाड़ली बहन के रूप में प्राप्त लाभ की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान महिलाओं ने चर्चा में बताया की लाड़ली बहन के रूप में नगद राशि प्राप्त होने से उनकी ज़रूरतें पूरी हो रही है। इस राशि से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिल रही है। चौपाल पर चर्चा में श्री सक्सेना ने नई आवास योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिन लाड़ली बहनों के पास घर नहीं है, उसको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। चर्चा के दौरान योजना हेतु पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान कई बुजुर्ग पुरुषों द्वारा समय पर पेंशन प्राप्त होने की जानकारी दी गई। पाटनकला ग्राम में महिलाओं द्वारा सब्जी व्यवसाय कार्य किया जा रहा है। लाड़ली बहना की राशि से सभी ने अपने कार्य का विस्तार किया है।

About Author@kd

Check Also

करोरा में इंटरलाकिंग सड़क का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन

(मोहनलालगंज विकासखंड के करोरा ग्राम में दस लाख की लागत से बनी इंटरलाकिंग सड़क व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!